बरेली। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में शनिवार को 12वें दीक्षा समारोह का आयोजन पूरे शैक्षणिक उल्लास और गरिमा के साथ किया गया। समारोह में जहां हजारों छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत का फल मिला, वहीं बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा को कला के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।
बॉलीवुड सितारों से सजा मंच
दीक्षा समारोह में सुष्मिता सेन और संजय मिश्रा की मौजूदगी से परिसर में उत्साह का माहौल रहा। मंच से परिचय देते हुए बताया गया कि सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया और महिला सशक्तिकरण की मजबूत पहचान बनाई। वहीं संजय मिश्रा ने अपनी सशक्त अभिनय प्रतिभा और यादगार किरदारों के जरिए भारतीय सिनेमा को नई पहचान दी, जिसके लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले कमेंटेटर नवजोत सिंह सिधू फ्लाइट में देरी के चलते दोपहर तक नहीं पहुंच सके।
हजारों विद्यार्थियों को बांटी गईं डिग्रियां
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. उमेश गौतम और प्रतिकुलाधिपति पार्थ गौतम के मार्गदर्शन में आयोजित समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के सफल छात्र-छात्राओं को डिग्रियां वितरित की गईं। अपने प्रिय कलाकारों के साथ मंच साझा कर डिग्री पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
यादगार बना समारोह
दीक्षा समारोह शिक्षा, सम्मान और प्रेरणा का संगम बनकर सामने आया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ ही उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।