बरेली। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कुर्मी क्षत्रिय सभा की ओर से रविवार को पटेल छात्रावास, ब्रह्मपुरा में भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आयोजन स्थल पर उत्सव, परंपरा और भाईचारे का अनूठा संगम देखने को मिला। सभा के अध्यक्ष के.पी. सेन गंगवार ने कहा कि मकर संक्रांति केवल पर्व नहीं, बल्कि समाज को एकजुट रखने का संदेश है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से कुर्मी क्षत्रिय समाज अपनी सामाजिक एकता, सांस्कृतिक पहचान और पारंपरिक मूल्यों को मजबूती देता है। खिचड़ी भोज समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम बन रहा है।
एकता और भाईचारे की बुलंद आवाज
उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार ने कहा कि समाज की मजबूती एकता में ही निहित है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाते हैं। समाज को संगठित रहकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में महामंत्री रामऔतार गंगवार, उपाध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार, महामंत्री/व्यवस्थापक आर.सी. लाल, उपाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह गंगवार, महामंत्री मूलचन्द गंगवार, कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार, ऑडिटर एडवोकेट मनोज बाबू गंगवार और मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार की सक्रिय मौजूदगी रही।
कार्यकारिणी सदस्यों और समाजजनों की रही व्यापक भागीदारी
इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य अरविंद पटेल, विद्याराम गंगवार, ओमकार गंगवार, एडवोकेट मुनेन्द्र सिंह गंगवार, राजेश गंगवार, उग्रसेन गंगवार, युधिष्ठर प्रसाद गंगवार, कृष्ण पाल सिंह, अमित गंगवार, खेमेन्द्र पाल सिंह, वीरेश कुमार गंगवार, शक्ति सिंह राठौर, तेज पाल गंगवार, भानू प्रताप गंगवार, मनोहर लाल गंगवार, प्रमोद कुमार सिंह, भद्र पाल गंगवार और महेश चन्द पटेल प्रमुख रूप से शामिल रहे।