बरेली। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस अब्दुल शाहिद रविवार को न्यायिक दौरे पर बरेली पहुंचे। देर रात प्रयागराज से ट्रेन के माध्यम से बरेली आगमन पर उनका स्वागत पूरी न्यायिक गरिमा और प्रशासनिक शिष्टाचार के अनुरूप किया गया। सर्किट हाउस में प्रोटोकॉल के तहत उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया, जहां जिला प्रशासन, न्यायिक अधिकारियों और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों ने उनकी अगवानी की।
न्यायमूर्ति जस्टिस अब्दुल शाहिद के ठहरने की व्यवस्था सर्किट हाउस में की गई थी। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) द्वारा पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार सुरक्षा, आवास, एस्कॉर्ट और आवागमन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय से पहले सुनिश्चित कर ली गई थीं। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जस्टिस के आगमन से लेकर प्रस्थान तक हर स्तर पर नियमानुसार प्रोटोकॉल का पालन किया गया। सर्किट हाउस में विश्राम के दौरान माहौल पूरी तरह शांत और सुव्यवस्थित रहा। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी गई थी।
न्यायिक अधिकारियों से सौहार्दपूर्ण संवाद
विश्राम के बाद जस्टिस अब्दुल शाहिद ने स्थानीय न्यायिक अधिकारियों से सर्किट हाउस में मुलाकात की। यह बैठक औपचारिक होने के साथ-साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। न्यायिक व्यवस्था, प्रशासनिक समन्वय और कार्य संस्कृति जैसे विषयों पर चर्चा हुई, हालांकि बैठक के विवरण को औपचारिक दायरे में ही रखा गया। न्यायिक अधिकारियों ने इसे मार्गदर्शक और प्रेरणादायक मुलाकात बताया। उनके अनुसार, इस तरह के दौरे न्यायिक व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में सहायक होते हैं।
निजी आयोजन में गरिमामयी उपस्थिति
रविवार शाम को जस्टिस अब्दुल शाहिद ने एक निजी आयोजन में भी शिरकत की। आयोजन के दौरान उनकी उपस्थिति पूरी तरह गरिमामय और सादगीपूर्ण रही। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने न्यायमूर्ति के व्यक्तित्व और व्यवहार की सराहना की। निजी कार्यक्रम के दौरान भी सुरक्षा और प्रोटोकॉल से जुड़ी व्यवस्थाएं यथावत रहीं। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने पूरे आयोजन पर नजर बनाए रखी।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
जस्टिस अब्दुल शाहिद के पूरे प्रवास के दौरान जिला प्रशासन, बारादरी थाना पुलिस और अन्य संबंधित विभाग पूरी तरह सतर्क रहे। सर्किट हाउस, आवागमन मार्गों और कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। हाईकोर्ट द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुरूप रिसेप्शन से लेकर सी-ऑफ तक सभी औपचारिकताएं नियमानुसार पूरी की गईं। अधिकारियों का कहना है कि यह दौरा पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा।
देर रात रवाना होंगे प्रयागराज
प्राप्त जानकारी के अनुसार जस्टिस अब्दुल शाहिद रविवार सुबह करीब 3:30 बजे बरेली पहुंचे थे। निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह देर रात बरेली से रवाना हो जाएंगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके सुरक्षित प्रस्थान के लिए भी सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं।