पीड़ित पत्नी (बाएं), आरोपी पति (दाएं)
Social Sharing icon

35 लाख के लालच में रिश्ते का कत्ल, सतना में दिल दहला देने वाली वारदात

मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने 35 लाख रुपये के बिजनेस लोन से छुटकारा पाने के लिए अपनी ही पत्नी की हत्या करने की कोशिश की। आरोपी ने पत्नी को फिनायल मिलाया पानी जबरन पिला दिया और कहा— “तेरे मरने से लोन माफ हो जाएगा।” हालांकि, किस्मत और समय रहते इलाज ने महिला की जान बचा ली। यह सनसनीखेज मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बगहा मोहल्ले का है, जिसने न सिर्फ एक परिवार को झकझोर दिया, बल्कि समाज के सामने एक भयावह सच्चाई भी रख दी—जहां लालच रिश्तों से बड़ा हो गया।

बिजनेस के नाम पर पत्नी के नाम लोन

पीड़िता पूर्णिमा त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उनके पति अनुराग सोहन त्रिपाठी ने उनके नाम से ‘रुद्रा इंटरप्राइजेज’ नाम की फर्म बनाई थी, जो सर्जिकल सामग्री के व्यापार से जुड़ी थी। इसी फर्म के नाम पर SBI बैंक से 35 लाख रुपये का लोन लिया गया। लोन पत्नी के नाम था, लेकिन पैसे पति ने उड़ाए। जब बिजनेस पूरी तरह फेल हो गया और कर्ज चुकाने का दबाव बढ़ा, तो आरोपी ने सबसे खौफनाक रास्ता चुना।

28–29 दिसंबर: हिंसा से हत्या की कोशिश तक

पीड़िता के अनुसार, 28 दिसंबर की रात अनुराग शराब के नशे में घर लौटा और गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की। महिला के चेहरे और मुंह पर गंभीर चोटें आईं। अगली सुबह, यानी 29 दिसंबर, विवाद और बढ़ गया। इसी दौरान आरोपी ने बाथरूम में रखी फिनायल की गोलियों को पीसकर पानी में मिलाया और पत्नी को जबरन पिला दिया।

  • पीड़िता का आरोप है कि उस वक्त आरोपी ने कहा—
  • “तू मर जाएगी तो 35 लाख का लोन माफ हो जाएगा।”

हालत बिगड़ी, मौत के मुंह से लौटी पीड़िता

फिनायल मिला पानी पीते ही पूर्णिमा की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें तेज उल्टियां हुईं और वे बेहोश हो गईं। कुछ देर बाद होश आने पर उन्होंने किसी तरह अपने पिता को फोन कर पूरी घटना बताई। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला 1 जनवरी तक अस्पताल में भर्ती रही। इलाज के बाद जब उनकी हालत स्थिर हुई, तब देर रात सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

शादी के बाद से जारी था उत्पीड़न

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी जून 2020 में हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद से ही पति का व्यवहार हिंसक हो गया था। मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक प्रताड़ना आम बात हो गई थी। उन्होंने पहले भी जसो थाना में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस को मारपीट की पुरानी तस्वीरें भी सौंपी हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया गया है।

पिता बोले—यह माफ करने योग्य नहीं

पीड़िता के पिता राजकुमार पांडेय ने कहा हमने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन दामाद नहीं सुधरा। 28 दिसंबर की रात जो हुआ, वह इंसानियत को शर्मसार करने वाला है।

 पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति अनुराग त्रिपाठी के खिलाफ BNS की धारा 109(2) — हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का साढ़े तीन साल का बेटा भी है, जिसका भविष्य अब सवालों के घेरे में है।

एक खतरनाक संदेश

यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि उस सोच का आईना है, जहां पैसा इंसानियत पर भारी पड़ गया। यह खबर उन महिलाओं के लिए चेतावनी भी है, जो अपने नाम पर लिए गए कर्ज और घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *