बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बना दिया है। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा निवासी सुरेश पाल सिंह यादव की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। युवक का खून से लथपथ शव उसके ही घर के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या बेहद नजदीक से और सुनियोजित तरीके से की गई।
शनिवार रात करीब 10:30 बजे गांव के कुछ लोगों ने सुरेश के भाई चंद्रपाल को फोन कर सूचना दी कि सुरेश की हालत गंभीर है। यह खबर मिलते ही चंद्रपाल घबराए हुए गांव पहुंचे। घर के अंदर का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सुरेश चारपाई पर बेसुध पड़ा था, उसके शरीर से लगातार खून बह रहा था और पास में ही उसकी पत्नी ममता रोती हुई बैठी थी।
पत्नी की चुप्पी बनी रहस्य
परिजनों के अनुसार, जब सुरेश की पत्नी ममता से घटना के बारे में पूछा गया तो उसने किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया। उसने न तो हमलावरों के बारे में कुछ बताया और न ही यह स्पष्ट किया कि घटना कैसे हुई। उसकी चुप्पी ने परिजनों और ग्रामीणों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए। इसी बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही सिरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और रात में ही मृतक के परिजनों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की।
हत्या की वजह अब तक साफ नहीं
पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। न तो किसी तरह की लूट के संकेत मिले हैं और न ही किसी पुराने विवाद की पुष्टि हो पाई है। घर के अंदर हुई हत्या ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि हत्यारा कोई जानकार था या फिर वारदात को बेहद चुपचाप अंजाम दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक सुरेश का किसी से खुला विवाद नहीं था और वह सामान्य जीवन जी रहा था। ऐसे में हत्या की वजह और भी रहस्यमयी बन गई है।
पत्नी पर शक, पुलिस निगरानी में
घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी ममता से अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ की। उसके जवाब पुलिस को संतोषजनक नहीं लगे। इसी कारण पुलिस ने उसे घर में ही निगरानी में रखा है। बताया जा रहा है कि ममता चार दिन पहले ही अपने मायके बिहार से गांव लौटी थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या के समय घर में और कौन-कौन मौजूद था और क्या किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही हुई थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के समय, हथियार और मौत की असली वजह साफ हो सकेगी। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल, पारिवारिक रिश्तों और हाल के घटनाक्रमों की भी जांच कर रही है। अधिकारी का कहना है कि जल्द ही इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।