Social Sharing icon

बरेली। फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के हार्ट अटैक से निधन के बाद शहर में शोक है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवंगत विधायक के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित शक्ति नगर आवास पहुंचकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसको लेकर शहर में कई घंटे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह लखनऊ से रवाना होकर साढ़े 10 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे विधायक के आवास जाएंगे और करीब 11:25 बजे लखनऊ के लिए वापस रवाना हो जाएंगे।

शहर के इन रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री

बरेली में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गई है। शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी और रोडवेज बसों को भी तय रूट से ही चलाया जाएगा। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान के मुताबिक, 3 जनवरी को सुबह 6 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा।

परसाखेड़ा रोड नंबर-01, विलवा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झाड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा और बुखारा मोड़ की ओर से कोई भी भारी वाहन शहर में नहीं घुस सकेगा। दिल्ली और रामपुर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन और रोडवेज बसें, जिन्हें बदायूं जाना है, उन्हें झुमका तिराहे से बड़े बाईपास होते हुए विल्वा, विलयधाम, नवदिया झाड़ा, फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी के रास्ते भेजा जाएगा।

नैनीताल और पीलीभीत रोड से आने वाले भारी वाहन भी इसी वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बड़े बाईपास से झुमका, विल्वा, विलयधाम, फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी होकर निकलेंगे। बदायूं और लखनऊ की ओर से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहे से सैटेलाइट बस स्टैंड तक ही चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *