नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भरोसे और मासूमियत के कत्ल की दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है। भलस्वा डेयरी इलाके में रहने वाली 16 साल की एक नाबालिग छात्रा के लिए घर पर पानी सप्लाई करने वाला युवक ही उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी त्रासदी बन गया। प्यार, शादी और सुनहरे सपनों का झांसा देकर आरोपी युवक ने न सिर्फ उसका अपहरण किया, बल्कि उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण कर कानून और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर दिया।
पीड़िता 9वीं कक्षा की छात्रा है और एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है। आरोपी विकास, जो कि उसी इलाके में पानी के कैंपर सप्लाई करता था, लंबे समय से पीड़िता के घर आना-जाना रखता था। इसी दौरान उसने धीरे-धीरे किशोरी से बातचीत बढ़ाई और खुद को भरोसेमंद साबित करने की कोशिश की। मासूम उम्र और भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाते हुए उसने लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झूठा वादा कर उसे अपने साथ ले जाने की साजिश रची।
19 दिसंबर की रात वह दिन था जब लड़की अचानक अपने घर से गायब हो गई। सुबह परिजनों ने जब उसे घर में नहीं पाया तो कोहराम मच गया। रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार 20 दिसंबर को भलस्वा डेयरी थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई। नाबालिग का मामला होने के कारण पुलिस ने तुरंत जांच को गंभीरता से लिया और केस क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) को सौंप दिया गया।
डीसीपी क्राइम ब्रांच पंकज कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी जांच शुरू की। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालने पर खुलासा हुआ कि पीड़िता लगातार विकास के संपर्क में थी। लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए पुलिस जहांगीरपुरी इलाके तक पहुंची। सटीक इनपुट मिलने के बाद समता विहार स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा गया, जहां से छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और आरोपी विकास को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया
काउंसलिंग के दौरान पीड़िता ने जो आपबीती बताई, उसने पुलिस अधिकारियों को भी झकझोर कर रख दिया। उसने बताया कि आरोपी ने शादी का लालच देकर उसे फ्लैट में रखा और कई बार शारीरिक शोषण किया। भरोसे की आड़ में की गई इस दरिंदगी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।