शाहजहांपुर। शहर के थाना कांट क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक कैफे में दबंगई का मामला सामने आया। पिज्जा खाने आए एक युवक और उसकी महिला मित्र के साथ कथित रूप से संगठन से जुड़े युवकों ने अभद्रता की और दोनों को खिड़की से कूदने पर मजबूर कर दिया। घटना में युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुवायां क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बताया कि वह दोपहर करीब साढ़े तीन बजे महिला मित्र के साथ कैफे गया था। पिज्जा उपलब्ध न होने पर दोनों ने मैगी का ऑर्डर दिया। इसी दौरान सात-आठ युवक अचानक कैफे में घुस आए और खुद को किसी संगठन का सदस्य बताते हुए पहचान पत्र दिखाने के लिए दबाव डालने लगे।
वीडियो बनाकर की गई अभद्रता
आरोप है कि आरोपियों ने दोनों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिला मित्र डर के मारे बुरी तरह घबरा गई। जब माहौल और बिगड़ा, तो महिला ने खिड़की से कूदना चुना। उसे बचाने के प्रयास में युवक भी खिड़की से कूद गया। घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
एफआईआर दर्ज, कार्रवाई शुरू
पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने प्रवेश, सोनू और हर्षित समेत चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कांट थाना प्रभारी राकेश मौर्या ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कैफे में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग घटना को लेकर आक्रोशित हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।