बरेली। शहर के उपजा प्रेस क्लब में अमन कमेटी की ओर से भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज में शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया गया। समारोह के दौरान गंगा-जमुनी तहज़ीब की खूबसूरत मिसाल देखने को मिली, जहां एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर सौहार्द व्यक्त किया गया।
समारोह में अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कदीर अहमद ने बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं प्रदेश महासचिव मनोज भारती ने डॉ. पवन सक्सेना का पगड़ी बांधकर स्वागत किया।
अमन कमेटी के संरक्षक अश्विनी ओबरॉय ने अमन कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित करते हुए उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। इस मौके पर बीच समाज सेवा समिति और दरगाह शहदाना वाली वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े समाजसेवियों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शारिक अब्बासी भी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि समाज में शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजनों की बेहद जरूरत है।
सम्मान समारोह सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ. कदीर अहमद, मनोज भारती, राम निवास शर्मा, संजीव शर्मा, सादिया गौस, शाद भाई, मोहम्मद नबी, पाकिज़ा, खुशनुमा, अफसर, शाहरुख खान, नदीम खान, आदिल, अनस, दिनेश बाजपेई, अमरजीत सिंह, सोनू सैयद और नरेंद्र मौर्य समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।