ग्रेटर नोएडा में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब डांस करते हुए पहुंची बारात पर अचानक 40 हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडे और फरसा लेकर आए हमलावरों ने सड़क पर घसीट-घसीट कर लोगों को पीटा, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा के दनकौर और दादरी थाना क्षेत्र के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक शादी समारोह के दौरान अचानक हिंसा भड़क उठी। जिस बारात में ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गाना चल रहा था, वही सड़क कुछ ही मिनटों में खून और चीख-पुकार का गवाह बन गई। यह घटना दनकौर थाना क्षेत्र के जगनपुर गांव से दादरी थाना क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव जा रही बारात के दौरान हुई। बारात देशराज सिंह के परिवार की थी, जो पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
मिलाई की रस्म के दौरान हमला
बारात चढ़त से पहले मिलाई की रस्म निभाई जा रही थी। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से मिल रहे थे और माहौल पूरी तरह शांत था। इसी दौरान अचानक कई गाड़ियों में सवार होकर करीब 40 लोग मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडे और फरसा जैसे धारदार हथियार थे। बिना किसी चेतावनी के हमलावरों ने बारातियों पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कई लोग हमलावरों के चंगुल में फंस गए।
सड़क पर घसीट-घसीट कर पीटा
हमलावरों ने बुजुर्ग देशराज सिंह (80), उनके बेटे देवेंद्र, वीरेंद्र, राजेंद्र और भतीजे श्रीनिवास सहित अन्य पर बेरहमी से हमला किया। कुछ लोगों को सड़क पर घसीटकर पीटा गया। चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच पूरा इलाका दहशत में आ गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे और उनका इरादा जानलेवा हमला करने का था। कुछ ही मिनटों में उन्होंने कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
7 लोग गंभीर रूप से घायल
इस हमले में एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आनन-फानन में ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें ICU में रखा गया है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि शादी की खुशी एक पल में डर और दर्द में बदल गई। बच्चे और महिलाएं भी इस हमले से गहरे सदमे में हैं।
पुलिस फोर्स तैनात, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही दनकौर, दादरी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स रामपुर फतेहपुर गांव पहुंच गई। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई और तनाव न फैले। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो विशेष टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की पहचान की जा रही है।
पुरानी रंजिश बनी वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला दूसरा पक्ष भी जगनपुर गांव का ही रहने वाला है। कुछ दिन पहले दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश इस हिंसक घटना में बदल गई।पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
इलाके में दहशत
इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है। शादी समारोहों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।