उत्तर प्रदेश की राजनीति में बुलडोजर एक्शन को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने बलिया में ऐसा बयान दिया है, जिसने सत्ता पक्ष की राजनीति को सीधी चुनौती दे दी है। अवलेश सिंह ने साफ कहा कि अगर 2027 में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो न सिर्फ बुलडोजर एक्शन पर रोक लगेगी, बल्कि बुलडोजर बनाने वाली कंपनियों पर भी पूरी तरह बैन लगाया जाएगा।
बलिया: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह के ताज़ा बयान ने सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव को और तेज कर दिया है। बलिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अवलेश सिंह ने कहा कि बुलडोजर के नाम पर हो रही कार्रवाई पूरी तरह से असंवैधानिक है और अगर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो उत्तर प्रदेश में बुलडोजर पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बुलडोजर एक्शन के जरिए सरकार कानून का नहीं, बल्कि डर का शासन चला रही है। अवलेश सिंह ने यहां तक कह दिया कि केवल कार्रवाई ही नहीं, बल्कि बुलडोजर बनाने वाली कंपनियों का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जाएगा और उनकी खरीद-बिक्री पर भी रोक लगाई जाएगी।
एक की गलती, पूरे परिवार की सजा
सपा नेता ने बुलडोजर कार्रवाई को अमानवीय बताते हुए कहा कि अगर किसी परिवार में 10 लोग रहते हैं और उनमें से किसी एक पर भी आरोप लग जाता है, तो पूरा घर गिरा दिया जाता है। उन्होंने सवाल उठाया— क्या यही न्याय है? क्या यही संविधान है? अवलेश सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी कई बार ऐसी कार्रवाइयों पर सवाल उठा चुका है और रोक लगाने के निर्देश दे चुका है, लेकिन इसके बावजूद सरकार अपनी मनमानी कर रही है।
बुलडोजर एक्शन कानून नहीं, बदले की राजनीति
सपा नेता ने आरोप लगाया कि बुलडोजर एक्शन का इस्तेमाल अपराध रोकने के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक बदले के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की विचारधारा सरकार से अलग है, उन्हें टारगेट किया जा रहा है।
ED–CBI पर भी हमला
इस दौरान अवलेश सिंह ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी दफ्तर पर ईडी की छापेमारी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ईडी और सीबीआई के खिलाफ रुख बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा— ED और CBI अब जांच एजेंसियां नहीं, बल्कि सरकार की राजनीतिक हथियार बन चुकी हैं।
विपक्षी मुख्यमंत्रियों से अपील
अवलेश सिंह ने देशभर के विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों से अपील करते हुए कहा कि सभी को ममता बनर्जी की तरह साहस दिखाना चाहिए और केंद्रीय एजेंसियों को अपने राज्यों में मनमानी करने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी को सीटें देती हैं, तो सपा भी वहां चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
2027 को लेकर सपा का बड़ा संदेश
सपा नेता का यह बयान साफ तौर पर 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। बुलडोजर एक्शन, ED–CBI और संविधान जैसे मुद्दों को उठाकर समाजवादी पार्टी जनता के बीच यह संदेश देना चाहती है कि वह “डर की राजनीति” के खिलाफ खड़ी है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में बुलडोजर एक्शन यूपी की राजनीति का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है।