Social Sharing icon


बरेली। सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक दोस्ती कब खौफनाक साजिश में बदल जाती है, इसका चौंकाने वाला मामला बरेली से सामने आया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक बड़े कपड़ा व्यापारी के बेटे पर नाबालिग लड़की को इंस्टाग्राम के जरिए फंसाने, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने, फर्जी दस्तावेजों के सहारे शादी रचाने और लंबे समय तक शारीरिक व मानसिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती, फिर भरोसे का दुरुपयोग

पीड़िता के अनुसार करीब तीन साल पहले उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर प्रेमनगर निवासी यश गुप्ता से हुई थी। बातचीत बढ़ी तो दोस्ती भरोसे में बदल गई। इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने युवती के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी ने इन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती को चुप रहने और अपनी शर्तों पर चलने के लिए मजबूर किया।

नाबालिग थी युवती, उम्र बढ़ाकर रच दी शादी

युवती ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह नाबालिग थी और उसने शादी से साफ इनकार किया था। आरोप है कि इसके बावजूद यश गुप्ता ने अपने बहनोई हिमांशु सहानी के साथ मिलकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड तैयार करवाए, जिनमें युवती की उम्र बढ़ा दी गई। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 17 नवंबर 2023 को शादी दिखाई गई और बाद में विवाह प्रमाण पत्र भी बनवा लिया गया।

शादी के बाद भी नहीं रुका उत्पीड़न

पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद आरोपी ने नोएडा में नौकरी का बहाना बनाकर उससे और उसके मायके से लगातार पैसे ऐंठे। शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की गई और जबरन दुष्कर्म किया गया। हाल ही में आरोपी ने यह कहकर उसे तोड़ दिया कि उसने उसका सिर्फ इस्तेमाल किया है और अब पुराने फोटो-वीडियो इंटरनेट पर डालकर उसे बदनाम कर देगा।

परिवार पर भी धमकी देने का आरोप

28 नवंबर 2025 को आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर पीड़िता ने इंसानियत दिखाते हुए उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में आरोपी का बहनोई उसे वहां से ले गया। पीड़िता का कहना है कि जब उसने आरोपी के पिता ब्रजेश कुमार और बहनोई से शिकायत की तो उन्होंने भी धमकी दी कि वीडियो उनके पास हैं और वे चाहें तो सब कुछ वायरल कर सकते हैं।

SSP के आदेश पर FIR, हर एंगल से जांच

मानसिक और सामाजिक रूप से टूट चुकी पीड़िता ने अंततः एसएसपी अनुराग आर्य से न्याय की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रेमनगर थाने में ब्लैकमेलिंग, फर्जी दस्तावेज, नाबालिग से शादी और यौन शोषण जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रेमनगर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के अनुसार, सभी आरोपों की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *